सीहोर: बुधनी में बोले CM मोहन यादव - अब ताजमहल नहीं सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ...

बुधनी में बोले CM मोहन यादव - अब ताजमहल नहीं सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ...
X

बुधनी में बोले CM मोहन यादव 

सीहोर, मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को बुधनी में अत्योजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां सीएम मोहन यादव ने ताजमहल का जिक्र किया और सनातन धर्म की संस्कृति पर अपनी बात रखी।

बुधनी तहसील के ग्राम जरापुर में आयोजित रुद्राभिषेक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमें अब विदेशी मेहमानों को ताजमहल (प्रतिकृति) देने की जरूरत नहीं है, हम उन्हें सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ गीता, रामायण, महाभारत उपहार में देते हैं।"

सीहोर जिले के ग्राम जर्रापुर में आयोजित 'आठ मान एवं 32 धूनी नाथ समागम समारोह' में सहभागिता करने मुख्यमंत्री पहुंचे थे। इस कार्यक्रम की तस्वीर साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा -

नाथ सम्प्रदाय के अनुयायियों की ऊर्जा, तेज व तपस्या अप्रतिम है...नाथ संप्रदाय भारतीय सनातन धर्म की परंपरा के ध्वजवाहकों में से एक है। राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत नाथ संप्रदाय ने योग, साधना, सामाजिक सुधार एवं भक्ति के माध्यम से भारतीय सनातन संस्कृति को समृद्ध किया। नाथ संप्रदाय के गुरुओं का पुरुषार्थ एवं शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और विश्वभर में भारतीय आध्यात्मिकता का प्रतीक बन कर सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।

इस अवसर पर राजस्थान से विधायक महंत बालकनाथ योगी, महंत पीर योगी शेर नाथ महाराज एवं राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, राज्यसभा सांसद नारोलिया, सांसद दर्शन सिंह चौधरी सहित संतसमाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

देखिये वीडियो :

Tags

Next Story