सीहोर: घर बनाने पर दलित परिवार को मिली सजा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र का सनसनीखेज मामला

घर बनाने पर दलित परिवार को मिली सजा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र का सनसनीखेज मामला
X

मध्य प्रदेश। सीहोर के बकतरा में दलित परिवार को बहिष्कृत करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, दलित परिवार द्वारा दबंगों के घर के सामने मकान बनाए जाने पर विवाद हुआ जिसके बाद सजा के रूप में दलित परिवार को समाज से बहिष्कृत किया जा रहा है। किरार समाज के लोगों द्वारा पंचायत बुलाकर एससी वर्ग से आने वाले बंशकार समाज के लोगों को राशन - किराना और काम देने से मना कर दिया गया है। गौरतलब है कि , यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का है।

जानकारी के अनुसार, बांस शिल्पकार युवा शक्ति संगठन धानुक समाज प्रदेश अध्यक्ष मुकेश बंसल और धानुक समाज प्रदेश सचिव और भाजपा जिला महामंत्री रवि नागले ने कलेक्टर बालगुरु के. को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के द्वारा दोषियों के खिलाफ तीन दिन के भीतर सख्त एक्शन और पुलिस सुरक्षा की मांग की गई है। एक्शन न लिए जाने पर प्रदर्शन की बात भी कही गई है।

चौंकाने वाली बात यह है कि, पंचायत ने आदेश दिया है कि, बहिष्कार का उल्लंघन करने पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। बकतरा से कलेक्टर को ज्ञापन देने आए राधेश्याम बंशकार ने बताया कि, 24 फरवरी को उनके पड़ोसी रूप सिंह ने उन्हें जातिसूचक गालियां दी। विरोध करने पर रूप सिंह और उसके बेटों पर मारपीट करने का आरोप है।

शाहगंज थाने में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। थाना प्रभारी ने बताया है कि, दोनों पक्षों के 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कलेक्टर पहुंचे लोगों का आरोप है कि, पंचायत द्वारा दिए गए निर्णय का गांव में ऐलान किया गया और दलित समाज को बहिष्कृत करने की बात भी कही गई।

Tags

Next Story