MP News: सीनियर IPS मनीष शंकर शर्मा का निधन, UN मिशन में दी थी सेवाएं, सैन डिएगो में मिला था विशेष पुरस्कार

Senior IPS Manish Shankar Sharma
X

Senior IPS Manish Shankar Sharma

Senior IPS Manish Shankar Sharma passes away : भोपाल। मध्य प्रदेश के सीनियर IPS मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है। वे स्पेशल डीजी रेल और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के बेटे थे। मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे डॉ. सीताशरण शर्मा उनके चाचा थे। सीनियर IPS मनीष शंकर शर्मा इलाज के लिए दिल्ली गए हुए थे वहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। मनीष शंकर शर्मा का पार्थिव देह सोमवार सुबह भोपाल पहुंचा है। आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

IPS मनीष शंकर शर्मा 1992 बैच के पुलिस अधिकारी थे। वे मूल रूप से नर्मदापुरम के रहने वाले थे। उन्होंने मध्य प्रदेश के रायसेन, सतना, खंडवा और छिंदवाड़ा में एसपी के रूप में काम भी किया था। उन्होंने साल 1997-1998 तक UN मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवायें दीं। इसके आलावा वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सुरक्षा निदेशक और टी - बोर्ड ऑफ इण्डिया के निदेशक रहे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा - "मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक, रेल मनीष शंकर शर्मा के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। पुलिस सेवा में तत्पर्य एक निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी का असमय चले जाना निश्चित ही प्रदेश और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारजनों यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें, यही प्रार्थना करता हूँ। विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति।"

बता दें कि, मनीष शंकर शर्मा को कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सैन डिएगो के मेयर केविन एल फॉकनर ने 20 जुलाई को उन्हें सम्मानित करते हुए इस दिन को प्रति वर्ष 'मनीष शंकर शर्मा दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Tags

Next Story