Seoni SDO Viral Video: सिवनी में अफसरशाही बेलगाम, SDO श्रीराम बघेल ने किसान से की मारपीट, उमंग सिंघार ने की ये मांग

Seoni SDO Viral Video
X

Seoni SDO Viral Video

Seoni SDO Viral Video : मध्य प्रदेश। सिवनी से बेलगाम अफसरशाही का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में SDO श्रीराम बघेल किसान से मारपीट करते नजर आए रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस वीडियो को शेयर कर सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, जल संसाधन विभाग के SDO श्रीराम बघेल पर एक किसान के साथ मारपीट करने और उसे कार की डिक्की में बंद करने का आरोप लगा है। यह घटना अफसरों की बेलगाम होती मानसिकता और किसानों की असहाय स्थिति को दर्शाती है। किसान की गलती कुछ भी हो, लेकिन किसी अधिकारी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने X अकाउंट में वीडियो शेयर कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा कि, ऐसे अफसरों पर नकेल कसना जरूरी है। सिवनी जिले की ये घटना इस बात का प्रमाण है कि MP के अफसर कितने बेलगाम और किसान कितना निरीह है।

ये जल संसाधन विभाग के SDO श्रीराम बघेल हैं, जिन्होंने एक किसान के साथ मारपीट की और उसे कार की डिक्की में बंद कर दिया। किसान की गलती कुछ भी हो, अफसर को कानून में हाथ में लेने का कोई अधिकार नहीं है उसे इसकी सजा दी जाना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को तत्काल इस अफसर पर कार्रवाई करना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत नहीं कर सके।

Tags

Next Story