शहडोल: विद्या भारती स्कूल में तोड़फोड़, पूर्व राष्ट्रपति कलाम की फेंकी तस्वीर

विद्या भारती स्कूल में तोड़फोड़, पूर्व राष्ट्रपति कलाम की फेंकी तस्वीर
X

मध्यप्रदेश। शहडोल के ब्यौहारी में आरएसएस समर्थित विद्या भारती स्कूल को निशाना बनाया गया है। अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में तोड़फोड़ की रजिस्टर जला दिए और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद की तस्वीर भी फेंक दी। बदमाशों ने स्कूल के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है।

इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस मामला कर जांच में जुट गई है। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरएसएस के स्कूल में इस तरह तोड़फोड़ किए जाने से लोग आक्रोशित हैं।

बताया जा रहा है कि, विद्या भारती स्कूल में लगे दरवाजे और पंखें तोड़ दिए। इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति कलाम की तस्वीर जलाने के बाद स्कूल के रजिस्टर को भी जला दिया। तोड़फोड़ के पीछे बदमाशों का क्या उद्देश्य हो सकता है यह अभी सामने नहीं आया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story