शिवपुरी: दलित युवक की हत्या से गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली - MP में जंगलराज, बोरवेल को लेकर हुआ था विवाद
दलित युवक की हत्या से गरमाई सियासत, कांग्रेस बोली - MP में जंगलराज
Shivpuri Dalit Youth Murder: मध्यप्रदेश। शिवपुरी के इंदरगढ़ में कथित तौर पर बोरवेल से खेत में पानी देने की बात पर सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उनके परिवार के लोगों ने 28 साल के दलित युवक को बेरहमी से पीटा। पिटाई के चलते उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने इस मामले पर सरकार को घेरा है।
उमंग सिंघार ने कहा - "भाजपा सरकार ने MP को जंगलराज में धकेल दिया !!! गृह मंत्री की भी कुर्सी संभालने वाले CM विदेश यात्रा में व्यस्त है! इधर, शिवपुरी में एक दलित युवक नारद जाटव की दबंगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी! परिजनों का आरोप है कि सरपंच और उसके भाइयों ने सरेआम यह नृशंस घटना की। मौन बाबू ये मत भूलिए कि आप प्रदेश के गृह मंत्री भी है! अगर विदेश घूमने से फुरसत मिले, तो प्रदेश की सुरक्षा पर जरा ध्यान दे लीजिए।"
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा - "दलितों - आदिवासियों की कब्रगाह बना मप्र दलितों पर अत्याचार के मामले में मप्र तीसरे स्थान पर है, शिवपुरी जिले के ग्राम इंदरगढ़ दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया, जहाँ दबंगों ने दलित नारद जाटव को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मप्र में लॉ एंड आर्डर वेंटिलेटर पर है।"
देखिये वीडियो :
बता दें कि, यह पूरा मामला शिवपुरी के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ का है। मृतक की पहचान नारद जाटव के रूप में हुई है। वह कुछ समय पहले ही अपनी मामी के घर आया था। नारद की मामी ने गांव के सरपंच पदम धाकड़ से कनेक्शन लिया था। देर शाम पानी को लेकर नारद और सरपंच के बेटे निक्की, मोहर और भतीजे अंकेश से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि, दबंगों ने नारद को पीटपीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।