MP News: करीला मंदिर में पत्रकारों से बात करते समय सीढ़ी टूटी, सीएम डॉ. मोहन यादव चोटिल होने से बचे

Video of CM Mohan Yadav at Karila Mandir : मध्य प्रदेश। करीला मंदिर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। सीएम डॉ. मोहन यादव बुधवार को दर्शन करने करीला मंदिर पहुंचे थे। अशोकनगर के करीला मंदिर में जब मुख्यमंत्री मोहन यादव पत्रकारों से बात कर रहे थे उसी समय सीढ़ी टूटी गई। सीढ़ी पर मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ मंत्री राकेश शुक्ला और विधायक बृजेन्द्र यादव भी खड़े थे।
बताया जा रहा है कि, मंदिर की यह सीढ़ियां लोहे की बनी थी। सीएम यादव जब गिरे तो उन्हें आस पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने बचा लिया। सीढ़ी टूटने से सीएम यादव को कोई चोट नहीं आई है। वे पूरी तरह ठीक हैं।
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में करीला माता का दिव्य मंदिर स्थित है, जहाँ माता जानकी जी पूजा की जाती हैं। रंगपंचमी के शुभ अवसर प्रतिवर्ष विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। इसी मेले में शामिल होने के लिए सीएम मोहन यादव करीला माता मंदिर गए थे।