MP Supplementary Budget: विधानसभा के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश, 19,207 करोड़ का प्रावधान, ऊर्जा सब्सिडी के लिए 4,000 Cr

CM Mohan Yadav Announcement
X

CM Mohan Yadav Announcement 

MP Supplementary Budget : मध्य प्रदेश। MP विधानसभा के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। द्वितीय अनुपूरक अनुमान साल 2024-25 के लिये पेश किया गया है। अनुपूरक बजट में कुल 19,207 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। राजस्व मद में 7,889 करोड़ रुपए और पूंजीगत मद में 11,318 करोड़ रुपए का प्रावधान है।

ऊर्जा विभाग के अंतर्गत ऊर्जा सब्सिडी की विभिन्न योजनाओं हेतु 4,000 करोड़ रुपए एवं ऊर्जा विकास उपकर का ऊर्जा विकास निधि में अंतरण हेतु 235 करोड़ का प्रावधान।

नर्मदा घाटी विकास विभाग अंतर्गत विभिन्न सिचाई परियोजनाओं के लिये कुल 2881 करोड़ रुपए।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन हेतु नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वाटर मिशन हेतु 2845 करोड़ रुपए।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अंतर्गत ऊपार्जन संस्थाओं को ऋण योजना हेतु 2000 करोड़ रुपए।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग अंतर्गत एमएसएमई प्रोत्साहन व्यवसाय निवेश संवर्धन/सुविधा प्रदाय योजना हेतु 1076 करोड़ रुपए।

जल संसाधन विभाग अंतर्गत विभिन्न सिचाई परियोजनाओं के लिये कुल ₹1000 करोड़।

ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अवसंरचना योजना हेतु ₹805 करोड़।

लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत ग्रामीण सड़कों एवं अन्य जिला मागों का निर्माण/उन्नयन हेतु 800 करोड़।

वृहद पुलों के निर्माण कार्य हेतु 400 करोड़, भू-अर्जन हेतु मुआवजा के भुगतान हेतु 500 करोड़ तथा शासकीय आवासों के अनुरक्षण के लिये 150 करोड़ रुपए।

औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अंतर्गत निवेश प्रोत्साहन योजना हेतु 726 करोड़।

श्रम विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना हेतु कुल ₹600 करोड़।

पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग अंतर्गत 11वीं, 12वीं एवं महाविद्यालय छात्रवृत्ति (2.50 लाख से अधिक आय वर्ग) हेतु ₹380 करोड़।

तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना हेतु ₹170 करोड़।

मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना हेतु ₹ 124 करोड़

Tags

Next Story