MP Loksabha Election 2024: क्या छिंदवाड़ा में कमल नाथ और नकुल की राजनीति का अंत हो गया? छिंदवाड़ा में इस कारण से हारी कांग्रेस
MP Loksabha Election 2024: भोपाल : छिंदवाड़ा में भाजपा के आक्रामक और रणनीतिक प्रचार और आदिवासी इलाकों से अधिकतम वोट हासिल करने के कारण भाजपा को संसदीय क्षेत्र में एकतरफा जीत मिली। भाजपा के विवेक बंटी साहू ने कांग्रेस नेता नकुल नाथ से छिंदवाड़ा संसदीय सीट 1,13618 वोटों से छीन ली । 2019 के लोकसभा चुनाव में सीट जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ सिर्फ एक राउंड में बढ़त बना पाए, जबकि भाजपा उम्मीदवार ने बाकी 21 राउंड में जीत का अंतर बनाए रखा।
मतगणना से पहले दोनों दलों के कार्यकर्ता उत्साहित थे। मतगणना के पहले दौर में हर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी बढ़त लेते नजर आए। पहले दौर में ही भाजपा को करीब 10 हजार वोटों की बढ़त मिल गई थी, जो हर दौर के साथ बढ़ती गई और अंत में साहू ने नकुल नाथ को 1.13 लाख वोटों से हराया। साहू 22 में से 21 राउंड में बढ़त बनाए रहे, जबकि नकुल 21वें राउंड में ही बढ़त बना पाए।
विधानसभावार मिले वोट
विधानसभा कांग्रेस भाजपा
जुन्नारदेव 68811 91453
अमरवाड़ा 78,473 93,512
चौरई 77,315 86,998
सौंसर 77,116 83,905
भाजपा को कांग्रेस से 8.71% अधिक वोट मिले छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भाजपा का वोट शेयर 49.39% रहा, जो कांग्रेस से करीब 8.71% अधिक है। कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ कुल वोटों का 40.30% ही हासिल कर पाए। 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी का वोट शेयर 5% बढ़ा है। 2019 में बीजेपी को 44.05% वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 47.06% वोट मिले थे। 2019 के मुकाबले बीजेपी का वोट शेयर 5.34 फीसदी बढ़ा है। वहीं कांग्रेस का वोट शेयर 6.38 फीसदी घटा है। अगर बात करें तो वोट शेयरिंग की तो बीजेपी को साल 2024 49.39% 40.30% और 2019 44.05% 47.06% वोट मिले हैं।
साथ छिंदवाड़ा में कांग्रेस के हारने के बाद पिता पुत्र दोनों भावुक होते दिखाई दिए, चुनाव परिणाम के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमें छिंदवाड़ा की जनता का ये फैसला स्वीकार है। छिंदवाड़ा से विदाई मैं स्वीकार करता हूं। पर हमें इस हार का पोस्टमार्टम खुद करना होगा, साथ ही नकुलनाथ ने कहा कि मैं छिंदवाड़ा छोड़ कर कहीं नहीं जा रहा हूं।