MP News: मध्य प्रदेश में दो ASI की मौत, एक को आया हार्ट अटैक तो दूसरे का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे में पड़ा मिला

MP News : मध्य प्रदेश में दो दो ASI की मौत की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि, एक ASI को जहां हार्ट अटैक आया था वहीं दूसरे ASI का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ है। एक एएसआई रायसेन में पदस्थ थे वहीं दूसरे एसआई ग्वालियर में कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार रायसेन के यातायात थाने में पदस्थ असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर फूल सिंह उइके को सोमवार को दिल का दौरा आया। उन्हें अचानक घबराहट महसूस हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में वे बेहोश हो गए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
असिस्टेंट सब इन्स्पेक्टर फूल सिंह उइके के निधन की खबर सुनकर एडिशनल एसपी कमलेश कुमार अस्पताल पहुंचे। पोस्टमर्टम के बाद ASI फूल सिंह उइके का शव बैतूल भेजा गया। पुलिस विभाग द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।
RTO के ASI की संदिग्ध परिस्थिति में मौत :
ग्वालियर RTO में पदस्थ 61 वर्षीय ASI धर्मवीर सिंह के निधन की खबर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, उनका शव संदिग्ध अवस्था में उन्हीं के कमरे में मिला है। यह मामला कम्पू थाना क्षेत्र का है। पुलिस द्वारा मर्म कायम कर मामले की जांच की जा रही है। ASI धर्मवीर सिंह फ्लाईंग स्क्वाड में तैनात थे। जब सोमवार सुबह ड्राइवर उन्हें लेने गया तो वे कमरे में अचेत मिले।
चित्रकूट के रहने वाले धर्मवीर भारती साल 2024 में ग्वालियर में पदस्थ हुए थे। 2025 में वे रिटायर होने वाले थे। वे ग्वालियर में किराए के मकान में अकेले रहते थे। उनके परिजन ग्वालियर पहुंचे हैं और पुलिस जांच कर रही। मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।