Ujjain Mahashivratri: बाबा महाकाल का सज गया है दरबार, दर्शन के लिए कतारों में खड़े भक्त

Ujjain Mahashivratri
X

Ujjain Mahashivratri

Ujjain Mahashivratri : मध्य प्रदेश। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा महाकाल का दरबार सज गया है। यहां सुबह - सुबह भस्मारती की गई। इस दौरान बाबा के दरबार में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। महाशिवरात्रि पर उज्जैन में बाबा महाकाल का सूखे मेवों से विशेष श्रृंगार किया गया है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है।

भस्म आरती पुजारी महेश शर्मा कहते हैं, "महाकालेश्वर मंदिर में शिवरात्रि उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। आज हमारा विशेष दिन है, क्योंकि हम नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव में प्रवेश कर रहे हैं, जो महाकालेश्वर में मनाया जाता है। इन आठ दिनों में भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया, जिसे देश-विदेश से आए भक्तों ने देखा। भस्मारती में भगवान के द्वार 2.30 बजे खुले। इसके बाद उनका भांग से विशेष श्रृंगार हुआ। रात्री 12 बजे तक जलधारा चलती रहेगी। अगले दिन सेहरा दर्शन होगा। ब्राह्मण भोजन के साथ यह पर्व समाप्त होगा।"

दर्शन करने आए भक्त जयेश भंडारकर (डीएसपी नागपुर) ने कहा, "हमारा अनुभव बहुत सुंदर रहा। हम नागपुर, महाराष्ट्र से आए हैं और मंदिर प्रशासन का प्रयास बहुत अच्छा रहा। यहां प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं और स्पष्टीकरण बहुत अच्छे हैं और हम यहां आकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं।"

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में सुबह की आरती में भाग लिया। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि, "महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर महाकाल के दर्शन पाकर मैं सौभाग्यशाली हूँ... यहाँ की व्यवस्था बहुत अच्छी है... हम प्रार्थना करते हैं कि हमें राष्ट्र की और भी बेहतर सेवा करने की शक्ति मिले।"

मंत्री के अलावा गायक हंसराज रघुवंशी और उनकी पत्नी ने महा शिवरात्रि के अवसर पर श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन किए। गायक हंसराज रघुवंशी ने कहा, "महाकाल ने हमेशा मुझ पर कृपा की है। मैंने प्रार्थना की है कि यह कृपा बनी रहे... महाकाल सभी को खुश रखें।"

Tags

Next Story