भोपाल: अमेरिका से निकाले जा रहे अप्रवासी भारतीयों पर उमा भारती ने दिया बड़ा बयान, राहुल और ममता को दी ये नसीहत

Uma bharti
X

 उमा भारती

भोपाल, मध्य प्रदेश। अमेरिका से अवैध अप्रवासी भारतीयों को लेकर आज दूसरा हवाई जहाज अमृतसर में लैंड करने जा रहा है। इसे लेकर देश भर में सियासत हो रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान हों या कांग्रेस के नेता, अलग - अलग लोग - लोग बयान दे रहें हैं। इस बीच भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय आप्रवासियों के साथ अमेरिका के द्वारा किये गए व्यवहार की निंदा की और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और ममता बनर्जी को नसीहत दी।

उमा भारती ने एक्स पर लिखा - "अमेरिका में रह रहे अप्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी,बेड़ियों में जकड़कर भेजा गया,वह निंदनीय है किंतु इससे भारत के भाजपा के सभी विरोधी दलों को भी सबक लेना होगा। हम बांग्लादेश एवं रोहिंग्याई घुसपैठियों को जब बाहर निकालने की कोशिश करते हैं तो हमारे सारे विपक्षी दल एक होकर हमारी सरकार का विरोध करते हैं क्योंकि घुसपैठिये उनका वोट बैंक हैं। मैं अब राहुल गांधी और ममता बनर्जी एवं उनके जैसे अन्य दलों के लोगों से पूछ सकती हूं कि भारत से सारे घुसपैठियों को निकाल देने की मुहिम में हमारा साथ दें।"

"अमेरिका से वापस भेजे गए अवैध प्रवासी भारतीयों को जिस तरह से हथकड़ी एवं बेड़ियों में जकड़कर वापस भेजा गया वह बेहद शर्मनाक एवं मानवता के लिए कलंक है। यह निर्दयता एवं हिंसक मनोवृति रेड इंडियंस के एवं अमेरिका में बसे हुए अफ्रीकी मूल के लोगों के मामले में अमेरिका की सरकारों ने कई बार दिखाई है। जब उनको हवाई जहाज से ही भेज रहे थे, हथकड़ी बेड़ी में उनको जकड़ कर रखना, अमेरिकी शासन की क्रूरता एवं अमानवीयता को दर्शाता है। अवैध तरीके से किसी देश में घुसना अपराध है, उसकी सजा के प्रत्येक देश में अपने कानून के अनुसार प्रावधान हैं किंतु ऐसी क्रूरता इस भूमंडल पर महापाप है।"

Tags

Next Story