MP News: उमरिया में 9 साल की बच्ची का दादा के सामने हुआ किडनैप, कई थानों की टीम पड़ताल में जुटी

उमरिया में 9 साल की बच्ची का दादा के सामने हुआ किडनैप, कई थानों की टीम पड़ताल में जुटी
X

उमरिया में 9 साल की बच्ची का दादा के सामने हुआ किडनैप

मध्य प्रदेश। उमरिया में 9 साल की बच्ची का उसके दादा के सामने अपहरण हो गया है। अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने देर रात तफ्तीश शुरू की। बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती है। अपहरण उस समय हुआ जब वह अपने स्कूल से घर लौट रही थी। अपहरणकर्ताओं ने अब तक फिरौती के लिए परिजनों से सम्पर्क नहीं किया है। कई थानों की पुलिस बच्ची को ढूंढने का प्रयास कर रही है। देर रात जंगलों में भी टीम ने गश्त दी।

बताया जा रहा है कि, उमरिया में किडनैप की गई बच्ची के बारे में पुलिस को देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिली। अपहरण करने वाले कौन थे और उन्होंने क्यों बच्ची का किडनैप किया, इस बात का भी अब तक पता नहीं चल पाया है।

मामला उमरिया के चंदिया थाना क्षेत्र के छोटी बरही गांव का है। शाम करीब 5 बजे जब छात्रा स्कूल से लौट रही थी उस समय बाइक पर सवार किडनैपर्स ने उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि, बच्ची के दादा के सामने ही बदमाश बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले गए। देर रात तक बच्ची की खोजबीन की गई। पुलिस ने भी इस मामले में जांच की है।

तीन थानों की पुलिस जंगल में बच्ची को देर रात तक ढूंढती रही। अपहरण की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है।

Tags

Next Story