Union Carbide Waste: यूका के जहरीले कचरे पर आज सुनवाई, हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगी सरकार

यूका के जहरीले कचरे पर आज सुनवाई, हाई कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेगी सरकार
X

Union Carbide Waste : यूका के जहरीले कचरे पर आज सुनवाई

Union Carbide Waste : मध्यप्रदेश। यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर सोमवार को मध्यप्रदेश हाई कोर्ट (जबलपुर) में सुनवाई होगी। इस मामले पर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैथ और जस्टिस विवेक जैन की पीठ सुनवाई करेगी। भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूका का कचरा पीथमपुर में जलाए जाने के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।

सोमवार को अदालत के समक्ष मध्यप्रदेश सरकार अपना पक्ष रखेगी। अदालत के आदेश के अनुपालन में भोपाल से कचरा 12 कंटेनर में भरकर पीथमपुर शिफ्ट किया गया था। लोगों के विरोध प्रदर्शन के चलते यह कचरा अनलोड नहीं किया गया है।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि , सरकार ने उन्हें विश्वास में लिए बिना ही कचरे को जलाने का निर्णय लिया है। जबकि सरकार का कहना है कि, अफवाह उड़ाकर लोगों को भ्रमित किया गया है। यह याचिका पहले मध्यप्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेंच के समक्ष दायर की गई थी। बाद में यह याचिका जबलपुर ट्रांसफर कर दी गई।

यूनियन कार्बाइड कचरे के जलने पर लगा ब्रेक, जानिए पूरे मामले की A to Z कहानी

Union Carbide Waste Burning Explainer : मध्य प्रदेश। भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy) के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जलाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फिलहाल इस पर ब्रेक लगा दिया है। सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार रात इमरजेंसी बैठक में कहा कि, हाईकोर्ट के सामने सभी परिस्थितियों और व्यावहारिक कठिनाइयों को रखेंगे। कोर्ट का आदेश आने तक यूनियन कार्बाइड का कचरा नहीं जलाया जाएगा। आइये जानते हैं यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने से लेकर इसे रोकने तक की A to Z कहानी...।

Tags

Next Story