विजयपुर उपचुनाव: कांग्रेस ने ECI को लिखा पत्र, श्योपुर कलेक्टर पर लगाए BJP को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप

कांग्रेस ने ECI को लिखा पत्र, श्योपुर कलेक्टर पर लगाए BJP को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप
X

कांग्रेस ने ECI को लिखा पत्र, श्योपुर कलेक्टर पर लगाए BJP को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप

(Vijaypur By Polls) विजयपुर उपचुनाव : मध्यप्रदेश। हेमंत कटारे ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि, 'श्योपुर कलेक्टर BJP प्रत्याशी रामनिवास रावत को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं।' कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से अपील की है कि, इस मामले में सख्त कदम उठाए जाएं।

कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने कहा कि, 'भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामनिवास रावत को प्रशासनिक अधिकारियों, विशेष रूप से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कान्याल से विशेष लाभ प्राप्त हो रहा है। इन पर राज्य सरकार का दबाव है, जिसके कारण वे चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता का उल्लंघन कर रहे हैं। हेमंत कटारे ने निर्वाचन आयोग को पत्र के माध्यम से निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की माँग की है।

हेमंत कटारे ने पत्र में लिखा है कि, मध्यप्रदेश में विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर, जिला श्योपुर में उप चुनाव की प्रक्रिया प्रचलित है। इसमें रामनिवास रावत को सत्तारूढ दल (भारतीय जनता पार्टी) से प्रत्याशी है। प्रत्याशी रावत वर्तमान में मध्यप्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण विभाग के भी मंत्री है और कलेक्टर जिला श्योपुर के पद पर पदस्थ किये अधिकारी किशोर कुमार कान्याल पूर्व से ही प्रत्याशी रामनिवास रावत के अधीन, उप सचिव., वन एवं पर्यावरण विभाग में पदस्थ थे।

कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने आगे लिखा कि, 'राज्य शासन द्वारा भाजपा प्रत्याशी व मंत्री के दबाव में उन्हें अनुचित लाभ पहुँचाने की मंशा से जल्दबाजी में भारत सरकार निर्वाचन आयोग के निर्देर्शों की अवहेलना कर आयोग की बिना पूर्व अनुमति के आचार संहिता प्रभावशील होने (दिनांक 15.10.2024) से मात्र 5 दिन पूर्व प्रत्याशी के चहेते अधिकारी को संदर्भित आदेश दिनांक 10.10.2024 द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर के रूप में पदस्थ किया गया। जिससे निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया प्रभावित होने की पूरी संभावना है।'

बता दें कि, 13 नवंबर को विजयपुर में उप चुनाव के लिए मतदान होना है। बीजेपी ने रामनिवार रावत को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस ने रामनिवार रावत के सामने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है।

Tags

Next Story