Vijaypur Election Result: विजयपुर में मुकेश मल्होत्रा ने मंत्री रामनिवास रावत को हराया, एमपी कांग्रेस में जश्न का माहौल
Vijaypur Election Result
Vijaypur Election Result : मध्यप्रदेश। विजयपुर में मुकेश मल्होत्रा ने मंत्री रामनिवास रावत को हरा दिया है। यहां 21 राउंड की मतगणना हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने भाजपा प्रत्याशी और मध्यप्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत (Madhya Pradesh Forest Minister Ramniwas Rawat) को 7364 मतों से हराया है। इस जीत के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस में जश्न का माहौल है।
रामनिवास रावत, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। मोहन यादव सरकार में उन्हें वन मंत्री बनाया गया था। कोंग्रेस विजयपुर में सालों से जीतती आ रही है। रामनिवास रावत के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को चुनाव में खड़ा किया था।
विजयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी को मुकेश मल्होत्रा को 100469 वोट मिले हैं। वन मंत्री और भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को 93105 वोट मिले हैं। इस तरह कांग्रेस प्रत्याशी ने रामनिवास रावत को 7364 मतों से हराया है।
विजयपुर विजय पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा -
"विजयपुर की जीत सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की जीत है! कार्यकर्ताओं ने सभी प्रकार की यातनाओं को सहन किया! पुलिस के डंडे और मुकदमे सहे! फिर भी डटे रहे! कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, थानेदार सहित पूरा तंत्र भी कांग्रेस के खिलाफ था! बीजेपी समर्थित गुंडे, डकैत और माफिया मैदान में उतरकर चुनाव लड़ रहे थे, फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बता दिया कि सच की ताकत कितनी बड़ी होती है!"
"पुलिस और प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता का काम किया! कांग्रेस के लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए, बेकसूरों को बेवजह जेल भेजा गया! मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए 50 करोड़ से ज्यादा रुपए बांटे गए! उसके बाद भी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं ने इस जीत को कांग्रेस की झोली में डाला है!"
"मैं कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता के सामने नतमस्तक हूं! इस जीत का श्रेय बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देता हूं!"