MP News: द साबरमती रिपोर्ट फिल्म टैक्स फ्री होने पर विक्रांत मैसी ने CM यादव को किया धन्यवाद, आज मंत्रिमंडल देखेगा मूवी
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म टैक्स फ्री होने पर विक्रांत मैसी ने CM यादव को किया धन्यवाद
मध्यप्रदेश। 'द साबरमती रिपोर्ट' (The Sabarmati Report) फ़िल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी से सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर चर्चा की। मध्यप्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर एक्टर विक्रांत मैसी ने धन्यवाद दिया वहीं सीएम ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जैन आयने का निमंत्रण दिया।
सीएम यादव ने विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर की गई बात की क्लिप शेयर करते हुए एक्स पर बताया कि, 'विक्रांत मैसी को उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मध्यप्रदेश में हमने इस फिल्म को टैक्स फ्री भी किया है। आज मैं अपने मंत्रीमंडल के सभी साथियों के साथ यह फ़िल्म देखने जा रहा हूँ।'
अभिनेता विक्रांत मैसी ने सीएम यादव से बात करते हुए कहा कि, 'मैंने अपनी चार फिल्म मध्यप्रदेश में ही बनाई है। आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए मध्यप्रदेश जरूर आऊंगा।'
बता दें कि, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गोधराकांड पर बनी फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इससे पहले कश्मीर फाइल्स भी टैक्स फ्री की गई थी।
ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है फिल्म
'द साबरमती रिपोर्ट' की कहानी 27 फरवरी 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार का रोल निभा रहे हैं। फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि आखिरकार 2002 में उस दिन गोधरा रेलवे स्टेशन पर क्या हुआ था जब साबरमती एक्सप्रेस आग में जल रही थी।
असल में उस दिन की कहानी आज भी बहुत से लोगों के लिए एक रहस्य बनी हुई है क्योंकि इस पर कभी भी पूरी तरह से स्पष्टता नहीं आई। गोधरा ट्रेन अग्निकांड भारत के इतिहास में दर्ज हो चुका है और इसके बारे में सोचते ही दिल दहल उठता है।
15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। इसका प्रोडक्शन शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने मिलकर किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी और राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। इनके अलावा मशहूर टीवी अभिनेत्री रिद्धी डोगरा भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आ रही हैं।
मध्यप्रदेश से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें