बड़े हमले की साजिश नाकाम, 4660 जिलेटिन की छड़ें और 2300 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद

बड़े हमले की साजिश नाकाम, 4660 जिलेटिन की छड़ें और 2300 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद
X

गुवाहाटी। राजधानी गुवाहाटी के गोरचुक पुलिस ने शुक्रवार तड़के भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शुक्रवार की तड़के लगभग 05.30 बजे गोरचुक थाना पुलिस के एक गश्ती दल ने लोखरा चाराली से बोरागांव की ओर तेज रफ्तार से जा रहीं महिंद्रा बोलेरो गाड़ी को रुकने का इशारा किया। वाहन चालक पुलिस को देखकर वाहन को और तेजी से भगाने लगा।

गश्ती दल ने वाहन का पीछा कर गोरचुक चाराली के पास वाहन को रोक लिया। वाहन की तलाशी लेने पर बिना किसी दस्तावेज के 13 बैग विस्फोटक पदार्थ और अन्य उपकरण बरामद किया गया। बरामद विस्फोटकों में 4660 जिलेटिन की छड़ें और 2300 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर मिले हैं। पुलिस ने चालक और वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान ऐनल अली (27, बंगाईगांव) और रहीम बादशाह (26, बंगाईगांव) के रूप में की गयी है। दोनों आरोपित विस्फोटक लेकर मेघालय से असम के कामरूप (ग्रामीण) जिला के रानी की ओर जा रहे थे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।हालांकि, यह पता नहीं चल सका है कि भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर दोनों कहा जा रहे थे। माना जा रहा है कि किसी पत्थर खदान से विस्फोटकों को अवैध तरीके से लाया गया था।

Tags

Next Story