तमिलनाडु : नेवेली पावर प्लांट में बॉयलर फटने से 6 की मौत, 17 घायल
X
By - Swadesh Digital |1 July 2020 8:25 PM IST
Reading Time: चेन्नई। तमिलनाडु के नेवेली के माइनर एंड इलेक्ट्रीसिटी जनरेटर एनएलसी इंडिया लि. के संयंत्र में बुधवार को बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, आज के विस्फोट में घायल हुए सभी लोगों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। मामले की जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह 7 मई को भी इसी संयंत्र में विस्फोट हुआ था, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग घायल हुए थे।
Next Story