गुजरात विधानसभा चुनाव : आम आदमी पार्टी ने घोषित की दूसरी लिस्ट, इन..सीटों पर उतारे उम्मीदवार
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी ने अपने आठ उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस पहले पहली सूची में 10 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी जिसमें सौराष्ट्र से चार, मध्य गुजरात से दो, उत्तरी गुजरात से तीन और दक्षिण गुजरात से एक उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी।
गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी दिन-ब-दिन मजबूत होती जा रही है। लोग अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर भरोसा कर रहे हैं कि दिल्ली और पंजाब में कर दिखाया तो गुजरात में भी कर दिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने निमिशाबेन खूंट को गोंडल से, भरतभाई वाखला को देवगढ़ बारिया से, विपुलभाई सखिया को धोराजी से, विक्रमभाई सोरानी को वांकानेर से, प्रकाश कोण्ट्राकटर को सूरत-चोर्यासी से, करशनभाई करमूर को जामनगर नॉर्थ से, पीयूष परमार को मांगरोल से और राजूभाई करपड़ा को चोटिला विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। इटालिया ने आगे कहा कि सभी को पर्याप्त समय मिले और कड़ी मेहनत करनी चाहिए। चुनाव अधिसूचना जारी होने से पहले सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। हम तैयार हैं और कांग्रेस अभी भी सोच रही है। वह आखिरी दिन तक यही करेगी और फिर भाजपा के साथ बैठेगी।