आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, पहली लिस्ट में इन..नेताओं को मिला टिकट

आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार, पहली लिस्ट में इन..नेताओं को मिला टिकट
X

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को 10 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। राज्य के 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस साल दिसंबर में चुनाव हो सकते हैं।आप प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव येसुदान गढ़वी ने संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया

इसके मुताबिक, पार्टी ने देवदर विधानसभा क्षेत्र से भीमाभाई चौधरी, सोमनाथ से जगमल वाला, छोटा उदयपुर से अर्जुन रथवा, बेचराजी से सागर रबारी, राजकोट ग्रामीण से वशराम सगठिया, कामरेज से राम धदुक, राजकोट दक्षिण से शिवलाल बरसिया, गरियाधार से सुधीर वाघानी, बारदोली से राजेंद्र सोलंकी, नरोदा से ओमप्रकाश तिवारी को उम्मीदवार बनाया है।

प्रदेश अध्यक्ष इटालिया ने कहा कि गुजरात में ऐसा पहली बार है जब चुनाव से तीन महीने पहले उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है। आज पहली सूची की घोषणा की जा रही है। राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव गढ़वी ने कहा कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी करेगी। नेताद्वय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य प्रमुख नेताओं के मार्गदर्शन में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए।

Tags

Next Story