अकाली दल ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का घर घेरा, बादल गिरफ्तार
नईदिल्ली। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने आज सिसवां में मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। अकाली दल कोरोना वैक्सीन को निजी अस्पतालों को बेचे जाने के मामले में स्वस्थ्य मंत्री को बलबीर सिंह को हटाने की मांग कर रहा थे। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए वाटर कैनन का उपयोग किया। अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया।
बादल ने गिरफ्तारी से पहले कहा की "अगर कोई तूफान आता है, तो कैप्टन उसे रोक नहीं पाएगा, भले ही वह अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करे। टीकाकरण में घोटाला है, फतेह किट में घोटाला है, एससी छात्रवृत्ति में घोटाला है, किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।"
इससे पहले अकाली दल ने मोहाली में स्थित स्वास्थ्य मंत्री के घर का घेराव किया था। उस समय सुखबीर बादल ने मुख्यमंत्री को चेतावनी दी थी की यदि स्वास्थ्य मंत्री को बलबीर सिद्धू को नहीं हटाया तो वे मुख्यमंत्री के घर का घेराव करेंगे। इस चेतावनी के बाद आज अकाली ने स्वस्थ्य मंत्री को हटाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस को घेर लिया।