अकाली नेता विक्रम मजीठिया ने किया सरेंडर, 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा
X
By - स्वदेश डेस्क |24 Feb 2022 3:31 PM IST
मोहाली। मोहाली की एक अदालत द्वारा बिक्रम सिंह मजीठिया को 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उधर, अतिरिक्त जिला सेशन जज की अदालत में बिक्रम मजीठिया द्वारा दायर जमानत की याचिका पर अभी बहस होनी शेष है।
बिक्रम मजीठिया ने मोहाली जिला कोर्ट कंप्लेक्स में सुबह आत्म समर्पण किया था। बिक्रम मजीठिया के वकीलों ने जमानत की याचिका भी अदालत में दायर की है। उल्लेखनीय है कि मीडिया कर्मियों को अदालत में जाने नहीं दिया गया।
एसआईटी ने बिक्रम मजीठिया की फार्मल गिरफ्तारी डाली थी व अदालत ने एसआईटी को मजीठिया से पूछताछ करने की अनुमति भी दी थी। एसआईटी द्वारा मजीठिया से पूछताछ की जा चुकी है एवं अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर आज ही बहस होगी और निर्णय भी आ सकता है।
Next Story