मिशन 2024 : तमिलनाडु पहुंचे अमित शाह, मेरा देश-मेरे लोग यात्रा का किया शुभारंभ

मिशन 2024 : तमिलनाडु पहुंचे अमित शाह, मेरा देश-मेरे लोग यात्रा का किया शुभारंभ
X
'एक मन एक मक्कल' यात्रा राज्य के 234 विधानसभा और 39 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी।

चेन्नई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार शाम को तमिलनाडु के मदुरै पहुंचे हैं। शाह आज रामेश्वरम से एक विशेष पद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं। यह यात्रा तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई के नेतृत्व में निकाली जा रही है। यात्रा का नाम 'एक मन एक मक्कल' (मेरी भूमि मेरे लोग) है।

'एक मन एक मक्कल' यात्रा राज्य के 234 विधानसभा और 39 लोकसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। इस दौरान के. अन्नामलाई 1,770 किमी. की पैदल यात्रा भी करेंगे।अपने दौरे के दूसरे दिन (शनिवार) की शुरुआत शाह पूजा-अर्चना से करेंगे। वह कल सुबह 05.30 बजे रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन एवं पूजा करेंगे। उसके बाद सुबह 10:30 बजे रेजिडेंस टावर कॉन्फ्रेंस हॉल में 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम : मेमोरीज़ नेवर डाई' पुस्तक का विमोचन करने के बाद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हाउस, मिशन ऑफ लाइफ गैलरी संग्रहालय और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय स्मारक का दौरा करेंगे। शाह रामेश्वरम में ही दोपहर 12:30 बजे विवेकानन्द स्मारक का भी दौरा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शाह की इस यात्रा को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले अमित शाह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

Tags

Next Story