आंध्रप्रदेश के ऊर्जा मंत्री के काफिले का वाहन पलटा, पुलिसकर्मी की मौत
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बी. श्रीनिवास रेड्डी के काफिले का एस्कॉर्ट वाहन मंगलवार को हैदराबाद के पास पलट गया। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और दो कांस्टेबल सहित अन्य तीन लोग घायल हो गए। मंत्री विजयवाड़ा से हैदराबाद लौट रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें उन्हें कोई चोट नहीं आई।
पुलिस के अनुसार, मंत्री के काफिले में शामिल पुलिस का एस्कॉर्ट वाहन टायर फटने की वजह से पलट गया।
इस हादसे में पुलिस के हेडकांस्टेबल पापा राव की मौत हो गई, जबकि दो कांस्टेबल और वाहन का चालक घायल हो गया।
मंत्री का काफिला जब बाहरी रिंग रोड स्थित कोहेड़ा गांव के पास पहुंचा, उसी समय पुलिस के वाहन का एक पिछला टायर फट गया। इसके बाद वाहन कई बार पलटी खाने के बाद रुका।
पुलिस और स्थानीय लोग मिलकर बुरी तरह घायल हेडकांस्टेबल को अस्पताल ले जा रहे थे, मगर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घायलों को हयातनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंत्री ने हेडकांस्टेबल की मौत पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार की हर तरह से मदद करने का भरोसा दिया।