मणिपुर में तलाशी अभियान जारी, हथियार और गोला बारूद बरामद
X
By - स्वदेश डेस्क |25 Nov 2023 12:16 PM IST
Reading Time: इंफाल। मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम, काकचिंग, कांगपोकपी और थौबल जिलों के सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।
अभियान में कांगपोकपी जिले के कौट्रक गांव के पास एक पीटी 303 एमके-4 राइफल, एक पीटी 303 राइफल की मैगजीन, एक 12 बोर सिंगल बैरल बंदूक, एक डेटोनेटर, 36 एचई हैंड ग्रेनेड, एंटीना के साथ एक हैंड हेल्ड रेडियो सेट, छह 12 बोर जिंदा कारतूस, चार 12 बोर खाली कारतूस बरामद किया गया।
Next Story