छत्तीसगढ़ में IAS ने की IPS से शादी, जिला प्रशासन बना बाराती, कलेक्टर ने दी बधाई
रायगढ़। राज्य भर में आज आईएएस और आईपीएस की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। रायगढ़ में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट ने आज 2022 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका के साथ शादी कर ली। दोनों अधिकारी परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में बेहद सादगी पूर्ण ढंग से कोर्ट मैरिज कर वैवाहिक बंधन में बंध में गए।
अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने विवाह प्रमाण पत्र सौंपा। वहीँ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव समेत जिले के अभी अधिकारियों ने नवदंपति को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकार, स्टेनो टू कलेक्टर सूरज खर्रा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने अपनी शुभकामनाएं नव दंपत्ति को दीं।