राजौरी की नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर
X
By - Swadesh Digital |1 July 2020 1:42 PM GMT
राजौरी। राजौरी जिले की नियंत्रण रेखा पर बिम्बर गली सेक्टर के केरी इलाके में सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मौके से एक एके-47 के साथ दो मैग्जीन बरामद की है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र के साथ लगते इलाकों में आतंकियों की आशंका के चलते तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के जिले की नियंत्रण के साथ सटे बिम्बर गली सेक्टर के अंतर्गत केरी इलाके में सेना ने संदिग्ध हलचल देखी। हलचल देखने पर सतर्क जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। सेना तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम द्वारा इलाके के साथ लगते क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी रखा गया है।
Next Story