केरल के राज्यपाल क़ा बयान, मदरसों में पढ़ाया जा रहा ईशनिंदा करने वालों का काट दो सिर

केरल के राज्यपाल क़ा बयान, मदरसों में पढ़ाया जा रहा ईशनिंदा करने वालों का काट दो सिर
X

कोच्चि। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को कहा कि मुस्लिम बच्चों को 14 साल तक व्यापक विचारों वाली शिक्षा दी जानी चाहिए। वे उदयपुर में मजहबी उन्मादियों की ओर से की गई हत्या पर टिप्पणी कर रहे थे।

पत्रकारों से बातचीत में मोहम्मद खान ने कहा कि बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर हम चिंतित होते हैं। लेकिन बीमारी कितने गहरे में जाकर समाई हुई है इसकी हमें चिंता नहीं है। मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जाता है कि ईशनिंदा करने की सजा सिर काटना है।उन्होंने कहा कि मुस्लिम कानून कुरान से नहीं लिए गए हैं। इन्हें विभिन्न सलतनतों में व्यक्तियों की ओर से तैयार किए गए हैं। मदरसों में मुस्लिम कानूनों की तरह बच्चों को पढ़ाया जाता है। इससे बच्चे प्रभावित होते हैं।खान ने कहा कि हर बच्चे का अधिकार है कि उसे 14 साल तक व्यापक शिक्षा दी जाए। उन्हें इस उम्र में विशेष शिक्षा नहीं दी जानी चाहिए।

Tags

Next Story