बीरेन सिंह दूसरी बार बने मणिपुर के मुख्यमंत्री, राजभवन में ली शपथ
इंफाल। मणिपुर की राजधानी इंफाल के राजभवन में एन बीरेन सिंह ने सोमवार को लगातार दूसरी बार भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल एल गणेशन ने मुख्यमंत्री को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलायी। मुख्यमंत्री सिंह के साथ पांच अन्य विधायकों ने मंत्री पद की शपथ लिया है। मंत्री पद की शपथ लेने वालों में कैबिनेट मंत्री टीएच बिश्वजीत सिंह, वाई खेमचंद, गोविंदास के सिंह, नेमचा किपगेन, ए नेवोमाई शामिल हैं। इनमें नेवोमाई एनपीएफ के एक विधायक भी शामिल हैं।
भाजपा को मिली 32 सीटें -
Live from Raj Bhavan!! Swearing-in Ceremony of Shri @NBirenSingh as the CM of Manipur in the presence of Shri @JPNadda ji, Hon'ble National President of @BJP4India, Smt @AshardaDevi, President @BJP4Manipur..@narendramodi @AmitShah @BiswajitThongam https://t.co/HWawmy4teq
— BJP Manipur (@BJP4Manipur) March 21, 2022
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब समेत भाजपा के सभी विधायक, सहयोगी दल एनपीएफ के भी विधायक एवं काफी संख्या में पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 32 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में सफल हुई है।