छत्तीसगढ़ विधानसभा में 9 मार्च को पेश होगा बजट, 7 से 25 मार्च तक चलेगा सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा में 9 मार्च को पेश होगा बजट, 7 से 25 मार्च तक चलेगा सत्र
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पांचवीं विधानसभा का तेरहवां सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक आहूत किया गया है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में दी।उन्होंने कहा कि पहली बार ऑनलाइन प्रश्नों को मंगाया गया। अब तक 90 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। 1682 प्रश्नों में से 1499 प्रश्नों की सूचना ऑनलाइन प्राप्त हुई है। इस प्रक्रिया से आर्थिक बचत होगी और प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने सभी सदस्यों को सहयोग के लिए बधाई दी है।

डॉ. चरणदास महंत ने बताया कि सूचनाएं व उत्तर प्राप्त करने के लिए वेब एप्लीकेशन तैयार किया गया है। सूचनाओं के ऑनलाइन अदान-प्रदान से पेपर की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आईआईटी खड़गपुर से अध्ययन करवाया गया है। प्रश्नों के ऑनलाइन प्रक्रिया से प्रति वर्ष लगभग चार लाख पचास हजार पृष्ठ अर्थात 2.2 टन कागज की बचत होगी। 9.98 टन लकड़ी या लगभग 58 पेड़ प्रति वर्ष कटने से बचेंगे। वहीं 73 घरेलू रेफ्रीजरेटर में जितनी बिजली की खपत प्रति वर्ष भर में होती है, उतनी ही बचत बिजली की होगी। साथ ही एक लाख लीटर पानी की भी बचत होगी। 18 चक्का युक्त लगभग 6 वाहनाें के चलने से प्रति वर्ष जो सल्फर डाई ऑक्साइड एवं एसिड का उत्सर्जन होता है, उससे पर्यावरण को नुकसान होता है, उसके प्रदूषण में कमी आएगी।

Tags

Next Story