कैप्टन अमरिंदर सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। यह जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। अमरिंदर सिंह दो दिन पहले दिल्ली में गृहमंत्री तथा भाजपा के कई नेताओं से मिले थे। उसके बाद से उनकी तबीयत खराब है। अमरिंदर सिंह के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट बुधवार को आई है।
I have tested positive for #Covid with mild symptoms. Have isolated myself and request all those who came in contact with me to get themselves tested.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 12, 2022
अमरिंदर सिंह ने पिछले दो दिन में मिले सभी लोगों कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया है। अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं पटियाला की सांसद महारानी परनीत कौर पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो चुकी हैं। अमरिंदर सिंह अपने फार्म हाउस पर आइसोलेट हैं। अमरिंदर सिंह के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने दावा किया है कि वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं। जल्द ही पंजाब के लोगों के बीच होंगे।