CDS बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय ने थामा भाजपा का दामन, लड़ सकते है चुनाव

CDS बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय ने थामा भाजपा का दामन, लड़ सकते है चुनाव
X

देहरादून। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय रावत (सेवानिवृत्त) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा रावत को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घोषित कर सकती है। भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्य के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में रावत ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने रावत को प्राथमिक सदस्यता की पर्ची और अंगवस्त्र देकर भाजपा में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की। इस अवसर पर कर्नल रावत ने कहा कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का मौका मिला इसके लिए वे आभारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके पिता सेवानिवृत्त होने के बाद भाजपा में थे और अब उन्हें मौका मिला है।

रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि वे दूरदृष्टा और भविष्य की सोच लेकर राष्ट्र की सेवा कर रहे। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज कर्नल विजय रावत भाजपा में शामिल हुए हैं। राष्ट्रवादी विचारधारा और प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है। उनके आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी।

Tags

Next Story