आमला में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को किया संबोधित, रोड-शो कर मतदाताओं से की अपील
आमला में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को किया संबोधित
आमला। सवा साल कांग्रेस ने कोई सड़क नहीं बनाई, एक गिट्टी नहीं लगाई, उल्टे मेरी योजनाएं बंद कर दी। मैंने संबल योजना शुरू की थी। जिसमें एक्सीडेंट पर चार लाख देते थे। सामान्य मौत पर दो लाख देते थे। कफन के लिए 5 हजार रूपये देते थे, ताकि गरीब का अंतिम संस्कार अच्छे से हो जाये, इन्होंने तो कफन के पैसे भी छिन लिये। यह बाते शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमला के तहसील ऑफिस के पास आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
सीएम श्री चौहान का हेलीकॉप्टर 11 बजे लगभग हवाई पट्टी के पास बनाये गये हेलीपेड पर उतरा। जहां से जनसभा स्थल तक सीएम श्री चौहान, सांसद दुर्गादास उइके, भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडाग्रे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोड-शो करते हुए जनसभा स्थल पहुँचे। लगभग 2.50किमी के रोड-शो के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि मैं बेटा-बेटी के जन्म से पहले 4 हजार रूपये देते थे और लड्डू के 12 हजार भी कांग्रेस ने छिन लिये। किसानों के अनुदान पर ट्रांसफार्मर लगते थे। बेटा-बेटियों को लेपटॉप, साइकिल देते थे, यह सब योजना कमलनाथ ने बंद कर दी।
श्री चौहान ने कहा कि क्या बिगाड़ा था बुजूर्गो ने तीर्थ यात्रा बंद कर दी। लेकिन अब चिंता नहीं, पहले बुजूर्ग रेल से तीर्थ जाते थे, अब हवाई जहाज से तीर्थ ले जा रहा हूंँ। कांग्रेस योजना बंद करने वाली पार्टी है। कांग्रेस अपने बेटा-बेटी को स्थापित करने में लगी है। मेरे तो करोड़ों बेटा-बेटी है, मै मेरे भांजे-भांजियों को स्थापित करने में लगा हूंँ। श्री चौहान ने कहा कि मेरी लाडली बहनों किसी की झूठी बातों में मत आना। ये आ गये तो न लाडली रहेगी न बहना रहेगी। सबसे पहले योजनाओं पर ताला डालेगे। इसलिए मैं आपसे निवेदन करने आया हूंँ कि कांग्रेस के सत्ता में आने का रास्ता ही बंद कर दो। प्रगति के विकास का मार्ग भाजपा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। उनके मार्गदर्शन में हम आगे बढ़ रहे है। सांसद दुर्गादास उइके और भाजपा प्रत्याशी डॉ. योगेश पंडाग्रे ने भी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में आमला भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र गढ़ेकर, आमला जनपद अध्यक्ष गणेश यादव, जनपद उपाध्यक्ष किशन सिंह रघुवंशी, राजेश आहुजा, नपा सारणी अध्यक्ष किशोर बरदे सहित अन्य भाजपाई व आमजनता भी बढी संख्या मे मौजूद थे।