गुजरात चुनाव में कांग्रेस-राकांपा में हुआ गठबंधन, सीटों का हुआ बंटवारा
अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शुक्रवार को दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में इसकी घोषणा की गई। एनसीपी 182 सदस्यीय विधानसभा में 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
अहमदाबाद में शुक्रवार को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में एनसीपी के गुजरात के अध्यक्ष जयंत बोस्की ने बताया कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की सलाह और मार्गदर्शन के अनुसार गठबंधन किया गया है। उनकी पार्टी तीन उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। साथ ही एनसीपी आश्वस्त करती है कि इसके अलावा यदि उनकी पार्टी से कोई उम्मीदवारी करता है तो उसे चुनाव चिह्न नहीं दिया जाएगा। बोस्की ने कहा कि इसके बाद भी यदि कोई कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव लड़ने की कोशिश करेगा तो पार्टी उसे निष्कासित करेगी।
पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि देशभर में राष्ट्रीय एकता और संविधान बचाने वाले लोग एक हो रहे हैं, इसी परिदृश्य में गुजरात में भी हम दो राजनीतिक दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे। ठाकोर ने कहा कि राज्य में फासीवाद और अलगाववाद बढाने वाले तत्वों के विरुद्ध मिलकर मुकाबला करेंगे।
नरोडा से निकुल हो सकते हैं एनसीपी उम्मीदवार
एनसीपी नरोडा सीट से निकुल सिंह तोमर को चुनाव मैदान में उतार सकती है। इनका नाम पहले से चलाया जा रहा था और यह सीट एनसीपी को मिलने से उनकी दावेदारी मजबूत हो गई है। निकुल अभी कांग्रेस से नरोडा के पार्षद हैं। एनसीपी ने कुतियाणा और गोंडल सीट न मिलने पर कांधल जाडेजा और रेश्मा पटेल को समर्थन नहीं देने की बात स्पष्ट कर दी है।