दमोह उपचुनाव : कांग्रेस के अजय टंडन को मिली जीत, सिंधिया ने दी बधाई
दमोह। प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है। अजय टंडन ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उम्मीद्वार राहुल सिंह लोधी को 17 हजार 89 वोटों से हराकर इस सीट पर कब्ज़ा कर लिया है। पहले राउंड से अजय टंडन ने भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह पर बढ़त बनाई। इसके बाद जितने भी राउंड हुए, ज्यादातर में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए रहे।
उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी अजय टंडन ने 74641 मत प्राप्त कर भाजपा उम्मीद्वार राहुल सिंह लोधी को 17063 मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी राहुल को 57578 मत मिले। उनकी इस जीत पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने अजय टंडन को बधाई दी है।
17 अप्रैल को हुई थी वोटिंग-
उल्लेखनीय है कि दमोह उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। यह वोटिंग 59.9 फीसदी रही थी। उपचुनाव में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे । लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस के अजय टंडन और बीजेपी के राहुल लोधी के बीच ही था। यह सीट पहले कांग्रेस के कब्जे में थी, लेकिन कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के के इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से रिक्त हो गई थी ।