बिहार पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप
पटना। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज पटना पहुंच गई। यहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार वैक्सीन को नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रखा गया है। बिहार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा की आज हर्ष का दिन है। यह दिन ऐतिहासिक और ख़ुशी से भरा हुआ है। वैक्सीन की पहली खेप पटना पहुंच चुकी है। बिहारवासियों का इंतज़ार ख़त्म हुआ। उन्होंने कहा कि सबसे पहले नीतीश कुमार 16 जनवरी को सुबह 10:45 मिनट पर एनएमसीएच पहुंचेंगे। उसके बाद वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप बुधवार को पटना पहुंचेगी। कोरोना वैक्सीन का एयर ट्रांसपोर्टेशन देख रही कंपनी एसबी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोसले ने बताया, कुल 8 उड़ानों के जरिए कोविशील्ड वैक्सीन को देश के 13 लोकेशन में भेजा जाएगा। पहली उड़ान दिल्ली के लिए थी।
उल्लेखनीय है की देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है। पहले चरण में तीन करोड़ स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना का पहला डोज दिया जायेगा। इसके लिए बिहार में 300 केंद्र बनाये गए है।