Covid 19 : मरने से 15 मिनट पहले आई थी मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट

Covid 19 : मरने से 15 मिनट पहले आई थी मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट
X

बोकारो। झारखंड में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। बोकारो के गोमिया प्रखंड के एक बुजुर्ग ने बुधवार देर रात करीब 1:30 बजे दम तोड़ दिया। बोकारो सिविल सर्जन डाॅ. अशोक कुमार पाठक ने कहा कि यह बुजुर्ग बीजीएच में बने आईसोलेशन वार्ड में भर्ती था।

डाॅ. अशोक कुमार ने बताया कि मृतक की कोई उस तरह की ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं थी। हालांकि उसे कोरोना संदिग्ध मानकर चल रहे थे। और फिर सैम्पल लेकर रांची रिम्स भेजा गया था, जहां उसकी मौत से 15 मिनट पूर्व ही उसमें कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि हुई थी।

कोरोना के कारण मौत का मामला सामने आने के बाद गुरुवार सुबह-सुबह ही पुलिस-प्रशासन साडम पहुंच गई। बेरमो एसडीओ प्रेम रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इसके अलावा घर से किसी को भी बाहर नहीं निकलने की बात कही गई है। इसके अलावा इलाके को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया गया है।

बांग्लादेश देश से तब्लीगी जमात में शामिल में होकर लौटी जिस महिला में कोरोना पाजिटिव पाया गया, उसके संपर्क में आए उसके परिवार के ही अन्य तीन सदस्यों में कोरोना पाजिटिव मिला। बुधवार देर रात आए रिपोर्ट में यह पता चला। इसमें एक पुरूष व दो बच्चे शामिल हैं। हालांकि कोरोना संक्रमित इस महिला के कुल 28 परिजन-रिश्तेदारों का सैम्पल रांची भेजा गया था। उसमें बुधवार देर दोपहर आए रिपोर्ट में 24 में कोरोना निगेटिव था, जो चास स्थित गुरु गोविंद इंजीनियरिंग स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में ही हैं।

चन्द्रपुरा के तेलो में कोरोना पाजिटिव के अब तक कुल चार मामला सामने आने के बाद यहां भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। वैसे यहां के तेलो मध्य, पूर्वी व पश्चिम पंचायत को पहला कोरोना पाजिटिव आने के बाद ही पुलिस का कड़ा पहरा है।

चन्द्रपुरा प्रखंड के तेलो निवासी महिला में 5 अप्रैल की सुबह कोरोना पाजिटिव की पुष्टि हुई थी। फिर उसके मात्र दो दिनों बाद चार पाजिटिव मामले सामने आ गए। और इसमें गोमिया प्रखंड के एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई।

Tags

Next Story