देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार से की मुलाकात, राजनीतिक अटकलें बढ़ी
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके निवास 'सिल्वर ओक' पर मुलाकात की। इसकी जानकारी खुद फडणवीस ने ट्विटर के जरिए दी है। हालांकि फडणवीस ने इस मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया है। राकांपा की तरफ से भी इस मुलाकात का ब्योरा नहीं दिया गया है।
Met Former Union Minister & Senior leader Shri Sharad Pawar ji at his residence in Mumbai this morning. This was courtesy meeting.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 31, 2021
माजी केंद्रीय मंत्री आणि ज्येष्ठ नेते श्री शरद पवारजी यांची आज त्यांच्या मुंबई येथील निवासस्थानी सदिच्छा भेट घेतली. pic.twitter.com/eqjabCHMh7
इस मुलाकात को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से कोई ब्योरा नहीं दिए जाने से राजनीतिक हलके में कई प्रकार की अटकलें भी लगने लगी हैं। आज की मुलाकात के बाद राज्य में नए राजनीतिक गठबंधन को लेकर भी अटकलें लग रही हैं। इसी तरह सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मेट्रो रेल के कार्यों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के लिए छपी आमंत्रण पत्रिका से फडणवीस का नाम गायब है, जबकि विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर का नाम है। इससे भाजपा नाराज है और भाजपा ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है। सूत्रों ने बताया कि फडणवीस ने शरद पवार से मिलकर इस बात की शिकायत की है।