उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता मापी गई

X
By - स्वदेश डेस्क |12 Feb 2022 12:34 PM IST
Reading Time: उत्तरकाशी।उत्तरकाशी जिले की गंगा और यमुना घाटी में शनिवार सवेरे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई। यह इलाका तहसील बड़कोट में आता है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि सुबह 5:04 मिनट इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका असर समूचे जिले महसूस किया गया। अभी तक कहीं से भी किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। भूकंप उत्तरकाशी से 39 किलोमीटर पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 रहा। इसकी गहराई 28 किलोमीटर थी।
ग्रामीणों के मुताबिक सुबह अचानक धरती के हिलने से अफरातफरी मच गई। कुछ जगहों पर मकान हिलने पर लोग घरों से बाहर निकल आए।
Next Story