Jharkhand ED Raid: झारखंड समेत छत्तीसगढ़ में IAS विनय चौबे व एक्साइज डिपार्टमेंट के पूर्व सचिव के ठिकानों पर ईडी की दबिश

ED Raids
X

ED Raids

ED Raid : झारखंड। शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में ईडी ने आईएएस विनय चौबे, आबकारी विभाग के पूर्व सचिव और अन्य के खिलाफ छापेमारी की है। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में चौबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के आधार पर ईडी छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार, शराब घोटाले से जुड़े मामले में शराब कारोबारी सिद्धार्थ सिंघानिया के ठिकानों पर भी ईडी अधिकारियों ने दबिश दी है। मंगलवार सुबह आधा दर्जन से अधिक ईडी अधिकारी झारखंड और छत्तीसगढ़ में दबिश देने पहुंचे हैं। उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह के ठिकानों पर भी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा रहा है।

केंद्रीय जांच एजेंसियों का कहना है कि, झारखंड में शराब नीति में जो गड़बड़ी हुई उसकी साजिश रायपुर में रची गई थी। ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज किए गए केस में भी इसका जिक्र है। इस मामले में झारखंड एक्साइज डिपार्टमेंट में कार्यरत दो आईएएस अधिकारियों को भी आरोपी बनाया गया है।

Tags

Next Story