संजय राउत के करीबी पर ED की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 73 .62 करोड़ की संपत्ति

X
By - स्वदेश डेस्क |24 April 2024 6:51 PM IST
Reading Time: मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पत्राचाल घोटाला मामले में शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत के करीबी प्रवीण राऊत की 73 करोड़ 62 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इनमें पालघर और बोईसर जिले की जमीन भी है।
गोरेगांव में पत्राचाल घोटाले की छानबीन ईडी की टीम कर रही है। इसी मामले में ईडी ने राज्यसभा सदस्य संजय राऊत को भी गिरफ्तार किया था, जो इस समय जमानत पर हैं। इस घोटाले में प्रवीण राऊत के बैंक खाते से संजय राऊत के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे। हालांकि, संजय राऊत ने कहा था कि यह पैसे उन्होंने प्रवीण से बतौर कर्ज लिए थे। ईडी ने यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की है।
Next Story