छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा चुनाव, जानिए आपके क्षेत्र में कब होगा मतदान

chattisgarh vidhansabha
X

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग ने कर दी है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को मतगणना के बाद आएंगे। दोनों चरणों में प्रदेश के कुल 2.03 करोड़ मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे, जिसमें महिला मतदाता 1.02 करोड़ व पुरुष 1.01 करोड़ मतदाता हैं।

प्रदेश के पहले चरण में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर मतदान 7 नवंबर को होगा। शेष सभी 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर व दूसरे चरण की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है। नाम वापसी का अंतिम दिन पहले चरण का 23 अक्टूबर व दूसरे चरण का 2 नवंबर निर्धारित है। मतगणना की तारीख 3 दिसंबर है, उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे।

पहले चरण के मतदान में बस्तर की सभी 12 सीट तो वहीं राजनांदगांव, खैरागढ़ और मोहला मानपुर जिले की -6 और कवर्धा जिले की दो सीटों पर मतदान होगा।छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नये मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं, ताकि मतदाताओं को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़े। छत्तीसगढ़-उड़ीसा बॉर्डर पर चांदमेता और जगदलपुर बस्तर में बसे तुलसी डोंगरी हिल एरिया में पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया है। पहले ग्रामीणों को वोट करने के लिए आठ किमी चलकर बूथ तक जाना पड़ता था।

Tags

Next Story