छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़, नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद
CG Naxalite Encounter
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार सुबह मुठभेड़ में एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली मारा गया, जबकि बस्तर फाइटर्स का एक जवान आरक्षक रमेश कुरेठी गोली लगने से बलिदान हो गया।
कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र के हिदूर वनक्षेत्र में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीएसएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स का संयुक्त बल नक्सल उन्मूलन अभियान पर सुबह रवाना किया गया था। अभियान के दौरान सुबह 08 बजे हिदूर वनक्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ में वर्दीधारी एक पुरुष नक्सली मारा गया। मारे गये नक्सली का शव मौके से बरामद कर लिया गया है, साथ ही एक नग एके-47 रायफल भी बरामद किया गया है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए।
मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है। इस मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का एक जवान आरक्षक रमेश कुरेठी गोली लगने से बलिदान हो गया है। इंदिरा कल्याण ने बताया कि मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी जवानों की वापसी के बाद दिया जाएगा।