छत्तीसगढ़ में पहले चरण की अधिसूचना जारी, आज से नामांकन शुरू

Chattisgarh Election
X

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो गई है। पहले चरण की 20 सीटों के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया, जिसमें बस्तर संभाग और राजनांदगांव के कवर्धा जिले की सीटें शामिल हैं। यह प्रक्रिया एक सप्ताह तक चलेगी।

नामांकन दाखिल करने की आखरी तारीख 20 अक्टूबर निर्धारित है। उम्मीदवार सुविधा एप के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन पत्र भी दाखिल कर सकते हैं। नामांकन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 10 हजार रुपये, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को पांच हजार रुपये की जमानत राशि जमा करनी होगी।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की घोषणा 9 अक्टूबर को कर दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होना है। इसमें पहले चरण में 20 सीटों पर सात नवंबर और दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। चुनाव नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पहले चरण में पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, सुकमा व बीजापुर विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं।

Tags

Next Story