महाराष्ट्र में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन

महाराष्ट्र में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वालों को लगेगी मुफ्त वैक्सीन
X

मुंबई। 1 मई से देशभर में होने जा रहे व्यापक टीकाकरण में महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 18 से 44 वर्ष के लोगों को मुफ्त में कोरोना टीका देने का निर्णय लिया है। यह फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।

मुख्यमंत्री ठाकरे के अनुसार टीकाकरण अभियान का स्वास्थ्य विभाग नियोजन कर रहा है। राज्य के लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में पूर्व सूचना दी जाएगी ताकि टीकाकरण केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ न हो। पिछले सवा साल से ज्यादा समय से हम कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं। इस साल जनवरी से केंद्र के सहयोग से प्रदेश में टीकाकरण शुरू किया गया है। अब तक 45 वर्ष से ऊपर के डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। यह प्रदेश की सर्वोत्तम उपलब्धि है। टीकाकरण कार्यक्रम किस तरह होगा, इसकी जल्द घोषणा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया है कि टीकाकरण में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए। मुख्यमंत्री के अनुसार सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराने के संबंध में लगातार बातचीत हो रही है। प्रदेश को उम्मीद है पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। राज्य के 18 से 44 वर्ष के लोग कोविन मोबाइल ऐप पर अपना पंजीकरण कराएं। इससे किसी भी टीकाकरण केंद्र पर भीड़ नहीं होगी। टीकाकरण से संबंधित सूचनाएं लोगों को उपलब्ध करा दी जाएंगी।

Tags

Next Story