कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी किए ढेर
X
By - Amit Senger |5 July 2020 8:35 AM IST
Reading Time: श्रीनगर । दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को एक और आतंकी के मारे जाने के साथ ही मुठभेड़ में दो आतंकी मारे जा चुके हैं। तलाशी अभियान अभी भी जारी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया, "कुलगाम एनकाउंटर अपडेट : एक और अज्ञात आतंकवादी मारा गया। तलाशी जारी है। अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।"
सुरक्षा बलों को कुलगाम के अर्राह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जहां सुरक्षा बलों और आंतवादियों की बीच मुठभेड़ हुई।
मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने उस इलाके को चारों तरफ से घेर लिया, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी ढेर हो गए।
Next Story