आंदोलन में खालिस्तानी एंगल आने के सूबत मिले है, जो वक्त आने पर होंगे उजागर - सीएम मनोहर लाल

आंदोलन में खालिस्तानी एंगल आने के सूबत मिले है, जो वक्त आने पर होंगे उजागर - सीएम मनोहर लाल
X

चंडीगढ़ । केंद्र सरकार के खेती से जुड़े कानूनों के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली चलो का नारा बुलंद करके सड़कों पर उतर आए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों के साथ हरियाणा बॉर्डर पर उनकी झड़पें भी हुई हैं। एक तरफ किसान और पुलिस आमने सामने हैं

बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कहना है कि किसान आंदोलन को पंजाब के किसानों ने खड़ा किया है, इस आंदोलन को किसानों की बजाए राजनीतिक दलों और संस्थाओं ने प्रायोजित किया है। हरियाणा के किसानों ने आंदोलन में भागीदारी नहीं की है । उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में खालिस्तानी एंगल आने के सूबत मिले है, जो वक्त आने पर उजागर होंगे।

Tags

Next Story