बच्ची को मोबाइल थमाना मां-बाप को पड़ा भारी, खेल-खेल में हुआ धमाका और चली गई जान

बच्ची को मोबाइल थमाना मां-बाप को पड़ा भारी, खेल-खेल में हुआ धमाका और चली गई जान
X

वेब डेस्क। आपके घर में यदि छोटे बच्चे हैं , जो दिनरात फोन में गेम खेलते रहते हैं, तो आपको सतर्क हो जाने की आवश्यकता है। क्योंकि जब भी घर में छोटे बच्चे रोते हैं, तो मां-बाप उन्हें शांत करने के लिए फोन पकड़ा देते हैं। मां- बाप सोचते हैं कि इससे बच्चे का ध्यान बटेगा और हम भी अपना काम आसानी से बिना किसी चिंता के कर पाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। दरअसल केरल से आयी खबर के मुताबिक एक 8 साल की बच्ची को गेम खेलने के लिए उसके मां - बाप ने स्मार्टफोन पकड़ा दिया। लेकिन गेम खेलते वक्त अचानक फोन में ब्लास्ट हो गया, जिससे तुरंत बच्ची की मौत हो गई। बच्ची दंपति की अकेली संतान थी। बच्ची की मौत से मां-बाप को पछतावा हो रहा है, कि आखिर क्यों उन्होंने बच्ची को स्मार्टफोन दिया।

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची का नाम आदित्यश्री है, वह केरल के तिरुविल्वमला की रहने वाली थी। रात में करीब 10.30 बजे जब वो फोन में गेम खेल रही थी, उसी वक्त फोन में ब्लास्ट हो गया, इस ब्लास्ट में उसका चेहरा बुरी तरह से जल गया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

वह बच्ची जिस स्मार्टफोन में गेम खेल रही थी, वह Xiaomi ब्रांड का Redmi मॉडल था। इस मामले में Xiaomi कंपनी का कहना है कि कंपनी की पहली प्राथमिकता यूजर्स की सिक्योरिटी है। वह जांच में पुलिस के साथ पूरा सहयोगी करेगी। कंपनी की ओर से मामले में जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


Tags

Next Story