बंगाल के मुर्शिदाबाद से NIA ने अलकायदा के साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार, मदरसे में था शिक्षक

बंगाल के मुर्शिदाबाद से NIA ने अलकायदा के साजिशकर्ता को किया गिरफ्तार, मदरसे में था शिक्षक
X

कोलकाता। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े एक 'षड्यंत्रकारी' को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। अलकायदा से संबंधों के आरोप में एनआईए सितंबर से लेकर अब तक पश्चिम बंगाल और केरल से 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

इस व्यक्ति को पश्चिम बंगाल और केरल में आतंकी संगठन से संबंधित एक मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया कि आरोपी अब्दुल मोमिन मंडल (32) को रविवार रात रानीनगर से गिरफ्तार किया गया।

इसमें कहा गया, ''आरोपी मुर्शिदाबाद जिले में एक मदरसे में शिक्षक के रूप में काम कर रहा था और वह अलकायदा के सदस्यों द्वारा की गई साजिश रचने संबंधी सिलसिलेवार बैठकों में शामिल था। वह संगठन के लिए नए सदस्यों की भर्ती की भी कोशिश कर रहा था।''

Tags

Next Story